With injuries to Shubman Gill, Washington Sundar and question marks over vice-captain Ajinkya Rahane’s fitness ahead of the first Test against England, starting on August 4, KL Rahul might just have an outside chance to make a comeback to the Test XI after almost a two-year gap. The hundred that Rahul scored in the three-day first-class match against Select County XI a few days ago is sure to keep him in a good space.
Team India के स्टाइलिश बल्लेबाज KL Rahul ने पिछली बार इंग्लैंड में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. हालाँकि, आखिरी टेस्ट में शतक लगाकर उन्होंने अपनी लाज बचा ली थी. लेकिन उससे पहले फ्लॉप ही बल्लेबाजी की थी. इंग्लैंड दौरे की शुरुआत उन्होंने शतक के साथ किया था. और शतक लगाकर दौरे का अंत किया. लेकिन इस बीच में उन्होंने घटिया ही बल्लेबाजी की. जिसकी वजह से टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी जगह गंवा दी. अब एक बार फिर KL Rahul को इंग्लैंड दौरे पर चुना गया है. और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार शतक भी लगाया. इस बार England Tour को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि वो बढ़िया बल्लेबाजी करेंगे.
#KLRahul #TeamIndia #England